¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi Today Promo: ऋषि का फ्लर्ट और मलिष्का का बदला | 7 November 2024 | Zee TV

2024-11-07 261 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी के आगामी एपिसोड में, दर्शकों को नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। कहानी में ऋषि लक्ष्मी की सुंदरता की तारीफ करता है और उसके साथ हल्के-फुल्के अंदाज़ में फ़्लर्ट करता है। लक्ष्मी उसे टोकती है, लेकिन ऋषि हंसी में टाल देता है। दूसरी ओर, अनुष्का नौकरों को दिवाली की तैयारियों के लिए आदेश देती है, लेकिन वे लक्ष्मी की ओर भागते हैं, जिससे अनुष्का को गुस्सा आता है। अनुष्का, मलिष्का को उकसाते हुए कहती है कि लक्ष्मी घर में सबकी पसंद बन गई है। मलिष्का यह सुनकर और चिढ़ जाती है, खासकर जब वह ऋषि को लक्ष्मी के साथ देखती है। अब मलिष्का लक्ष्मी से किस तरह बदला लेगी? #bhagyalakshmi #bhagyalakshmiserial #zeetv #rishi #lakshmi #manoranjannews